एमपी सरकार ने दिया 7th Pay का तोहफा, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत DA

MP government approved 7th pay and 4 percent DA for state employees
एमपी सरकार ने दिया 7th Pay का तोहफा, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत DA
एमपी सरकार ने दिया 7th Pay का तोहफा, कर्मचारियों को 4 प्रतिशत DA

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर अपने कर्मचारियों को तौहफा दिया है। शिवराज सरकार ने आदेश जारी कर 7वें वेतनमान पर राज्य के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत कर दिया है।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2016 से 7वां वेतनमान दिए जाने संबंधी नियम एवं निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस स्वीकृत 7वें वेतनमान में राज्य शासन के शासकीय सेवकों को जनवरी 2017 से 7वें वेतनमान में निर्धारित मूल वेतन पर 4 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जाएगा।

Created On :   27 July 2017 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story