एमपी में प्रति व्यक्ति 13853 का कर्ज, असेंबली में चर्चा के बीच हुआ हास-परिहास

MP: Increasing per capita debt and amount of interest, row between the discussions - satire in opposition
एमपी में प्रति व्यक्ति 13853 का कर्ज, असेंबली में चर्चा के बीच हुआ हास-परिहास
एमपी में प्रति व्यक्ति 13853 का कर्ज, असेंबली में चर्चा के बीच हुआ हास-परिहास

डिजिटल डेस्क, भोपाल। विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि सरकार द्वारा लिये जाने वाले कर्जों से प्रति व्यक्ति कर्ज एवं ब्याज की राशि 2013-14 में क्रमश: 10896 एवं 830 रुपये, 2014-15 में क्रमश: 12084 एवं 900 रुपये तथा 2015-16 में क्रमश: 13853 एवं 1009 रुपये थी।

शेर वहीं घूमता है, जहां गीदड़ रहते हैं

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि भोपाल के भदभदा क्षेत्र में तेंदुआ निकला है तथा उनके केरवां स्थित आवास के पास शेर विचरण करता है। इस पर राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि आपके निवास क्षेत्र में ही शेर क्यों घूम रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने अपने अंदाज में कहा कि सिंह हूं इसलिये वहां शेर घूमता है, किसी गुप्ता के पास नहीं घूमेगा। इस पर गुप्ता ने तपाक से कहा कि शेर वहीं घूमता है, जहां गीदड़ रहते हैं।

डाकिया कहे जाने पर बिफरे मंत्री बिसेन
 
शून्यकाल में सिर पर साफा पहने कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन उस समय बिफर गये, जब उनकी सीट के आसपास जमा MLA पर नेता प्रतिपक्ष ने उन पर टिप्पणी कर दी। बिसेन ने कहा कि उन्हें डाकिया कहे जाने पर घोर आपत्ति है। सदन में क्यों नहीं घूमेंगे, हम आपकी कुर्सी पर भी आयेंगे। रोक सकते हैं मुझे ? राजेन्द्र भईया (विस उपाध्यक्ष) के पास आता हूं, रोक कर देखो, अभी गोविन्द भैया के पास आता हूं, रोक कर देखो। श्री बिसेन की इस बात पर पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने जमकर परिहास किया।

 

Created On :   25 July 2017 9:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story