मप्र : अब कृषि क्षेत्र में चलेगा शुद्घ के लिए युद्घ अभियान

MP: Now war campaign will be started in the agriculture sector for purification
मप्र : अब कृषि क्षेत्र में चलेगा शुद्घ के लिए युद्घ अभियान
मप्र : अब कृषि क्षेत्र में चलेगा शुद्घ के लिए युद्घ अभियान

भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में दूध और दुग्ध उत्पादों में होने वाली मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए शुद्घ के लिए युद्घ अभियान की तरह अब कृषि क्षेत्र में भी इस तरह का अभियान चलाने की तैयारी है। इस अभियान में उन खाद, रसायन व बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी, जो मिलावटी अथवा अमानक सामग्री किसानों को उपलब्ध कराते हैं।

राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, राज्य में डेढ़ दशक तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया है, जो किसानों के साथ छलावा करते थे। किसानों को अमानक खाद, कीटनाशक रसायन और बीज उपलब्ध कराते थे, उस दौर में यह कारोबार तेजी से फला-फूला है।

कृषि मंत्री का दावा है, राज्य में सत्ता में हुए बदलाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अमानक सामग्री किसानों को दिए जाने के मामलों को गंभीरता से लिया। इसीलिए समय-समय पर अमानक सामग्री की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाइयों के दौरान सामने आया है कि इस कारोबार से जुड़े लोगों में भाजपा के लोग भी हैं।

उन्होंने आगे कहा, विभाग आने वाले दिनों में अमानक सामग्री किसानों को उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है, ताकि किसानों को सही और मानक स्तर का खाद, बीज व रसायन मिले।

ज्ञात हो कि राज्य में दूध और दुग्ध उत्पादों में बड़ी मात्रा में मिलावट का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्घ के लिए युद्घ अभियान चलाया जा रहा है। कृषि विभाग भी उसी तरह राज्य में अमानक खाद, रसायन और बीज के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी में है।

Created On :   12 Nov 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story