सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

MP Pragya Thakur threatened on phone, complaint lodged in police station
सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर धमकी, थाने में शिकायत दर्ज
हाईलाइट
  • सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन पर धमकी
  • थाने में शिकायत दर्ज

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सांसद ने इस मामले की शिकायत कमल नगर थाने में दर्ज कराई है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके पास लगातार अज्ञात नंबर और प्राइवेट नंबरों से फोन आ रहे हैं। मंगलवार को भी कई फोन आए। उसने गालियां दीं, भाजपा नेताओं को भी गालियां दी। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गालियों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी।

उन्होंने आगे बताया, इस मामले में कमल नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। इन धमकियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता है। हां इतना जरूर समझ में आता है कि ये कायर लोग हैं, वे भयभीत हैं इसलिए अज्ञात नंबर से फोन करते हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, हम एक सांसद है और कानून में भरेासा करते हैं, इसलिए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जब कोई सामने ऐसा आक्रमणकारी आएगा, विधर्मी आएगा, देशद्रोही आएगा तो देशभक्त का जो कत्र्तव्य होना चाहिए वह करेंगे।

Created On :   29 July 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story