गुजरात के शेरों के स्वागत के लिए मप्र तैयार
भोपाल, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। देश में बाघ स्टेट के तौर पर पहचान बना चुका मध्यप्रदेश अब गुजरात के शेरों का स्वागत करने के लिए तैयार है। यहां के पालपुर कूनो अभयारण्य में शेर आने वाले हैं।
मध्य प्रदेश ने पिछले एक साल में न केवल एक बार फिर देश में टाइगर स्टेट होने का गौरव प्राप्त किया है, बल्कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग से निपटने के साथ वन-वन्य प्राणी संरक्षण और वनवासियों के उत्थान के सतत प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
सरकार की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, गुजरात के गिर में बचे हुए एशियाटिक लायन को विलुप्ति से बचाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कूनो अभयारण्य में कुछ सिंहों की शिफ्टिंग के लिए राज्य सरकार लगातार सक्रिय है। राज्य के वन विभाग ने शेरों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है।
-- आईएएनएस
Created On :   11 Dec 2019 8:00 PM IST