MP : हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, दो दिन पहले ही खत्म

MP: The monsoon session of the ruckus is over, two days before it declared ended
MP : हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, दो दिन पहले ही खत्म
MP : हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, दो दिन पहले ही खत्म

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन पहले ही खत्म हो गया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा होने लगा,जिसके चलते स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल आज सरदार सरोवर परियोजना के तहत प्रदेश के धार, बड़वानी आदि जिलों में बड़े पैमाने पर डूब वाले गांव खाली कराने की मियाद 31 जुलाई होने के मामले में विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते कार्यवाही को दो बार स्थगित किया गया। कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने सभी मुद्दों को लेकर फिर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद विधानसभा स्पीकर सीतासरन शर्मा ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके विरोध में कांग्रेसी विधायकों ने पहले सदन के बाहर और फिर सीएम हाउस तक पैदल मार्च निकाला और गिरफ्तारी दी। बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई तक चलना था।

Created On :   26 July 2017 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story