- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- MP: Woman killed by killing 3 children in Sagar
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : सागर में महिला ने 3 बच्चों की हत्या कर जान दी

सागर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। आशंका इस बात की है कि महिला ने तीनों बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर, सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा गांव में सोमवार को एक घर के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले। महिला कुंती देवी लोधी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और उसके तीन मासूम बच्चों के शव उसके पैरों के पास पड़े थे। उनमें छह साल से कम उम्र के दो लड़के और एक लड़की है। घटनास्थल पर तीन खाली फंदे भी इधर-उधर लटके थे।
एक घर में चार शव होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। सांघी के मुताबिक, पिपरिया चौदा गांव में घर के अंदर चार शव मिले हैं। यहां तीन खाली फंदे भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया घटनास्थल को देखकर लगता है कि पहले तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाकर हत्या की गई और फिर महिला खुद फांसी पर लटक गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर जो बात सामने आई है, वह पारिवारिक विवाद लग रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।