मुकुल वासनिक मप्र कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

Mukul Wasnik appointed in charge of MP Congress
मुकुल वासनिक मप्र कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त
मुकुल वासनिक मप्र कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत और परिणामस्वरूप मध्य प्रदेश सरकार के गिर जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गुरुवार को राज्य का प्रभारी नियुक्त किया। उन्होंने दीपक बाबरिया का स्थान लिया है।

के.सी. वेणुगोपाल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबरिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और वासनिक को प्रभारी नियुक्त कर दिया है। वासनिक अपनी मौजूदा जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।

इस कदम को उपचुनाव की तैयारियों और राज्य पार्टी मशीनरी को सुर में लाने के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।

कांग्रेस उस समय चकित रह गई थी, जब सिंधिया समर्थक विधायक बगावत कर बेंगलुरू चले गए थे, जिसके कारण कमलनाथ सरकार का पतन हो गया था।

सोनिया गांधी ने सिंधिया से संबंधित मसले को सुझाने की जिम्मेदारी बाबरिया को सौंपी थी, लेकिन वह केंद्रीय नेतृत्व को घुमड़ रहे संकट के बारे में समय पर जानकारी नहीं दे पाए थे।

राहुल गांधी ने बी.के. हरिप्रसाद को हटाकर बाबरिया को राज्य का प्रभारी बननाया था और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 15 वर्षो से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा को हराने में सफल हुई थी।

 

Created On :   30 April 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story