मुंबई 1993 बम धमाकों के दोषी यूसुफ मेनन की जेल में मौत
नासिक(महाराष्ट्र), 26 जून (आईएएनएस)। मार्च 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषियों में से एक यूसुफ मेनन की नासिक सेंट्रल जेल में शुक्रवार को मौत हो गई।
फरार मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेनन के भाई यूसुफ मेनन को आतंकी हमला करने का दोषी पाया गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
एक अधिकारी ने कहा कि उसकी मौत के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है और उसके शव को धुले अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसके अलावा यूसुफ मेमन को मुंबई स्थित उसके परिसर को टाइगर मेनन द्वारा आतंकी गतिविधि के लिए प्रयोग करने देने का दोषी पाया गया, जो बम विस्फोटों में भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम व अन्य के साथ मास्टरमाइंड था।
वहीं उसके एक भाई याकूब मेनन को इसी मामले में 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी की सजा दी गई थी।
मुंबई बम धमाकों में 315 लोगों की जान चली गई थी।
Created On :   26 Jun 2020 7:30 PM IST