मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानना नहीं चाहेंगे आप ?

Mumbai airport created world record, 969 take off in 24 hours
मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानना नहीं चाहेंगे आप ?
मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानना नहीं चाहेंगे आप ?

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश के सबसे बेहतरीन आर्किटिक्ट के नमूनों में से एक मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट। अपने स्ट्रक्चर के अलवा मुंबई एयरपोर्ट ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। दरअसल शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट ने एक रनवे के जरिए 24 घंटों में विमानों से 969 टेक ऑफ और सफलतापूर्वक लैंडिंग कराने के साथ ही विश्व में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के प्रवक्ता ने बताया कि इस नए कीर्तिमान को उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट के जरिए अपने ही 935 के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है। MIAL के अधिकारी का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही प्रतिदिन 1000 का आंकड़ा भी पार करेंगे।

ये भी पढ़े- मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में किए 969 टेक ऑफ

दुनिया के बड़े-बड़े शहर जैसे कि न्यूयॉर्क, लंदन, दुबई और दिल्ली में दो या अधिक रनवे हैं जो कि एक साथ काम करते हैं। हालांकि मुंबई में भी दो रनवे हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे को क्रॉस करते हैं, जिसकी वजह से एक समय में केवल एक रनवे का ही उपयोग किया जाता है। 

ये भी पढ़े- लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने कश्मीरी क्रिकेटरों को दिए फिटनेस मंत्र, देखें VIDEO

तकनीकि रूप से ये मुंबई एयरपोर्ट को सिंगल एयरपोर्ट की श्रेणी के अंतर्गत लाता है। इसकी वजह से ये बिजी सिंगल रनवे की लीग में आता है। मुंबई तकरीबन 900 से अधिक विमानों को संचालन प्रतिदिन करता है। वैश्विक विमानन कंसल्टेंसी संस्था ( सेंटर फॉर एशिया पसिफिक) के अधिकारी कपिल कौल का कहना है कि गैटविक दुनिया में एकमात्र सिंगल रनवे एयरपोर्ट है, जो नियमित रूप से 1 घंटे में 50 से ज्यादा विमानों की टेक ऑफ कराता है। अन्य सभी एयरपोर्ट 42 या उससे कम हैं जबकि मुंबई दूसरे नंबर पर है जो कि 50 के आंकड़े को पार करता है।

Created On :   26 Nov 2017 2:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story