मुंबई: बिल्डिंग गिरने से अब तक 14 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान, पुनर्विकास के लिए बनेगा कानून
- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुआवजे की घोषणा
- मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को 100 साल पुरानी इमारत गिर गई थी
- मृतकों के परिजनों को 5 लाख
- घायलों को 50
- 000 रुपये का मुआवजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को 100 साल पुरानी इमारत गिर गई थी। इस हादसे में मरने वाले लोगों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। मलबे में दबने से 9 लोग घायल भी हुए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे की घोषणा भी की है। घटनास्थल मौजूद एनडीआरएफ की टीमें स्नीफर डॉग्स की मदद से बचाव अभियान में हैं। इसके अलावा खरतनाक इमारतों का क्लस्टर पद्धति से पुनर्विकास के लिए कानून बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खस्ता हाल इमारतों के क्लस्टर और पुर्नविकास संबंधी सभी अड़चनों को दूर करने के लिए कानून बनाने के बारे में निर्देश दिए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में मुंबई की डोंगरी में इमारत हादसे के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इसमें गृहनिर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई समेत अन्य मंत्री और विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में अनधिकृत निर्माण हुई इमारतों का सर्वेक्षण किया जाए। उन्होंने गैर कानूनी रूप से इमारत बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ मामले दर्ज करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि धोकादायक इमारतों का पुर्नविकास म्हाडा के माध्यम से करते समय इमारत के रहिवासियों को निवास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए।
#WATCH National Disaster Response Force (NDRF) carries out search operation with the help of sniffer dogs, at Kesarbhai building collapse site in Mumbai. pic.twitter.com/DAW5js9lCr
— ANI (@ANI) July 17, 2019
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही घायलों के सभी चिकित्सा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की है।
Dongri building collapse incident: Maharashtra CM Devendra Fadnavis announces compensation of Rs 5 Lakh for the next of kin of the deceased and Rs 50,000 for the injured, and all medical expenses of the injured to be borne by the state government. (File pic) pic.twitter.com/uSaAob0OEk
— ANI (@ANI) July 17, 2019
गौरतलब है कि, मुंबई के डोंगरी इलाके में केसरबाई नाम की चार मंजिला इमारत लगभग 100 साल पुरानी थी। मंगलवार को करीब 11.30 बजे यह इमारत अचानक गिर पड़ी। इस इमारत के नीचे दुकानें बनी हुई थीं, जबकि ऊपर की मंजिलों पर करीब 15 परिवार रहते थे। इमारत गिरने से इसमें रह रहे तमाम लोग नीचे दब गए। करीब 40 से 50 लोगों के दबने की आशंका है। हालांकि अभी तक में 9 लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
National Disaster Response Force (NDRF): Death toll rises to 14 in the Kesarbhai building collapse incident. https://t.co/weo5grCJWs
— ANI (@ANI) July 17, 2019
स्थानीय लोगों ने बताया, इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौजूद हैं।
Collapse of a building in Mumbai’s Dongri is anguishing. My condolences to the families of those who lost their lives. I hope the injured recover soon. Maharashtra Government, NDRF and local authorities are working on rescue operations assisting those in need: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। PMO के ट्विटर के जरिए पीएम मोदी ने कहा, मुंबई के डोंगरी में इमारत ढहने की घटना पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। महाराष्ट्र सरकार, NDRF और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव अभियानों में जुटे हुए हैं।
Bodies of two minors recovered from under debris at Kesarbhai building collapse site in Mumbai. pic.twitter.com/NJXzvyo6jI
— ANI (@ANI) July 17, 2019
Created On :   17 July 2019 3:01 PM IST