मुंबई मनपा ने शुरु की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई, सौ से ज्यादा अवैध निर्माणों को ढहाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमलामिल हादसे के बाद जागी मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े पैमाने पर तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी। अब तक कुंभकर्णी नींद सो रही बीएमसी ने एक ही दिन 100 से ज्यादा अवैध निर्माणों को ढहा दिया। ज्यादातर कार्रवाई कमलामिल परिसर और आसपास के इलाकों में ही हुई।
बीएमसी के एक हजार से ज्यादा अधिकारियों कर्मचारियों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया। इसके अलावा बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता ने 25 टीमें तैयार की हैं जो लोअर परेल और आसपास के इलाकों में स्थित सभी होटल, रेस्टारेंट, बार, पब और मॉल में सुरक्षा मानदंडों का जायजा लेने और अवैध निर्माणों को ढहाने का काम करेगी। शनिवार को बीएमसी अधिकारियों ने कमलामिल परिसर के साथ-साथ आसपास स्थित रघुवंशी मिल्स और फीनिक्स मिल्स परिसरों में भी बड़े पैमाने पर तोड़क कार्रवाई की।
बीएमसी ने चाइना गार्डन, रिवाइवल रेस्तरां, हीरा पन्ना मॉल, स्काई व्यू कैफे, सोशल इन, समेत कई जगहों पर हथौड़ा चलाया। इसके अलावा महानगर के दूसरे इलाकों में भी अवैध निर्माण तोड़े गए। दरअसल हादसे के बाद बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद ही बीएमसी अधिकारी हरकत में आए। जांच के दौरान जहां भी अवैध निर्माण मिले बीएमसी अधिकारियों ने उसे तुरंत गिरा दिया। हादसे के बाद अवैध निर्माण दस्ते के अलावा कई विभागों के साप्ताहिक अवकाश और छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।
सचिन तेंदुलकर के स्मैश पर भी गिरी गाज
अग्निकांड की गाज कमलामिल परिसर में स्थित स्मैश गेमिंग और मनोरंजन कंपनी पर भी पड़ी। स्मैश में बच्चों और बड़ों के खेलने के लिए कई बड़े गेम्स हैं। कुछ सालों पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के हाथों इसका उद्धाटन हुआ था। सचिन इसके ब्रैंड एंबेसेडर और सहमालिक भी हैं। यहां क्रिकेट, फुटबाल, गो कार्टिंग, वर्चुअल रियालिटी और संगीत जैसे मनोरंजन के कई साधन है। शुरुआत में तोड़क कार्रवाई के लिए पहुंची बीएमसी को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरकार अधिकारियों ने अवैध निर्माण ढहा दिया।
Created On :   31 Dec 2017 8:13 PM IST