मुंबईकर श्रीकांत दातार को पसंद है कड़ी मेहनत, योग और अंडे
- मुंबईकर श्रीकांत दातार को पसंद है कड़ी मेहनत
- योग और अंडे
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के नए डीन के रूप में श्रीकांत एम.दातार की नियुक्ति की खबर ने मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, नई दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रहने वाले उनके दोस्तों, सहपाठी, फैकल्टी और सहकर्मियों को रोमांचित कर दिया है।
दुनिया के शीर्ष मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के डीन बनने पर इस 67 वर्षीय मुंबईकर के लिए बधाइयों की झड़ी लग गई है। दातार 1 जनवरी 2021 से इस पद को संभालेंगे।
आईआईएम-ए में दातार के बैचमेट रहे कंडास्वामी भारतन ने आईएएनएस को बताया, श्रीकांत इस प्रतिष्ठित पद के लिए बेहद योग्य हैं। बल्कि उन्हें यह पद मिलने में देरी हुई है। हम सभी बहुत प्रसन्न और उत्साहित हैं और उनकी इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
आईआईएम-ए में एलमनी और एक्सर्टनल रिलेशंस के डीन राकेश बसंत कहते हैं, 2018 के पहले 6 साल तक वे आईआईएम-ए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में थे और हम साथ में नियमित रूप से बैठकें करते थे। वह हमारे सबसे प्रसिद्ध पूर्व छात्रों में से एक हैं। वह एकेडमिक्स के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बहुत सक्रिय रहे।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दातार की इस नई पोस्टिंग को महाराष्ट्र के लोगों के लिए गर्व का क्षण बताया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि यह उपलब्धि दुनियाभर में मराठियों को प्रेरित करेगी।
दातार के सहपाठी भारतन ने कॉलेज के दिनों को याद कर कहा, उन दिनों आईआईएम में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं तकनीकी बैकग्राउंड से आते थे, लेकिन हम दोनों गैर-तकनीकी क्षेत्रों से थे इसलिए यह हमारे लिए कठिन था। लेकिन अपनी प्रतिबद्धता से उन्होंने हर विषय में उत्कृष्टता हासिल की। वह हमेशा अन्य सहपाठियों को जटिल सिद्धांतों/सूत्रों को समझने में मदद करते थे।
भारतन ने दातार के हर दिन योग करने, उनके पसंदीदा अंडे और ऑमलेट के नाश्ते और टेनिस के प्रति उनके का प्यार को भी याद किया। इसी तरह दातार को फिल्मों में भी खासी दिलचस्पी थी, लेकिन उनकी रुचि व्यावसायिक ²ष्टिकोण से थी।
भारतन ने बताया कि जब वे अपनी पत्नी पुष्पा के साथ 2014 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गए तो बेहद व्यस्तता के बावजूद दातार ने उनसे मिलने के लिए आधे घंटे का समय निकाला।
बता दें कि 1953 में जन्मे दातार की पढ़ाई कैथ्रेडल और जॉन कॉनन स्कूल में हुई थी। इसके बाद वे सेंट जेवियर्स कॉलेज गए। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के साथ काम किया और टेल्को से भी जुड़े रहे। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (1985) से बिजनेस (अकाउंटिंग) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और कानेर्गी मेलन और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षण भी किया। वह 1996 से एचबीएस में है, जिसका वह अगले साल से नेतृत्व करेंगे।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   10 Oct 2020 11:00 PM IST