मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, युवती ने बालकनी से कूदकर बचाई जान 

Mumbais multi-storey building caught fire, the girl saved her life by jumping from the balcony
मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, युवती ने बालकनी से कूदकर बचाई जान 
भीषण आग का वीडिया मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, युवती ने बालकनी से कूदकर बचाई जान 
हाईलाइट
  • मौक पर दमकर की 4 गांडिया पंहुच गई है

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के मलाड़ में एक बहुमंजिला इमारत पर भीषण आग लग गई। आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी जिसकी लपटें दूर तक देखी गई। घटना का वीडिया भी सामने आया है जिसमें एक युवती ने अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। अधिकारियों के अनुसार  आग जनकल्याण नगर में लगी। मौक पर दमकर की 4 गांडिया पंहुच गई है,जिकसे बाद से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक आग लगन की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के अधिकांश फ्लैट में परिवार  रहते हैं। जिस फ्लैट में आग लगी वहां रहने वाले सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी।  


 

Created On :   3 Dec 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story