मुशर्रफ ने साफ कहा ‘ शायद दाऊद पाक में हो लेकिन भारत की मदद क्यों करे पाक’

Musharraf hinted that fugitive underworld don Dawood might be in Karachi, but why would we help india he added
मुशर्रफ ने साफ कहा ‘ शायद दाऊद पाक में हो लेकिन भारत की मदद क्यों करे पाक’
मुशर्रफ ने साफ कहा ‘ शायद दाऊद पाक में हो लेकिन भारत की मदद क्यों करे पाक’

डिजीटल डेस्क लाहौर। भारत में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी भगोड़ा अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने के संकेत पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना जनरल परवेज मुशर्रफ ने दिए। उन्होनें कहा कि ‘भारत में 1993 में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी दाउद करांची में हो सकता है, लेकिन हम उसे पकड़ने में भारत की मदद क्यों करें, वो भी वो भारत जो लंबे समय से पाकिस्तान पर आतंकवाद को पालने के आरोप लगा रहा है। तो अब हम अच्छे बनकर उनकी मदद क्यों करें। भारत लगातार मुस्लमानों को मार रहा है और दाऊद सिर्फ उसका जवाब दे रहा है। ये सब बोलकर मुशर्रफ ने इशारों ही इशारों में ये संकेत दिए कि अडरवर्ल्ड डॉन पाक में ही रह रहा है।
 

मुशर्रफ ने दिए साफ सकेंत
खैर देखा जाए तो ये बात भारत के हक में ही है क्योंकि इसके पहले जब भी भारत दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात करता है तो पाकिस्तान उसे सिरे से नकार देता है। भारत हमेशा ही कहता रहा है कि पिछले 10 सालों से दाऊद पाकिस्तान के कराची में एक आलीशान बंगले में रहता है इसके लिए भारत ने कई दस्तावेज पाकिस्तान को सौपें हैं लेकिन पाकिस्तान ने सभी दस्तावेजों को सिरे से नकार दिया है।

आतंकवादियो का गड़ रहा है पाकिस्तान
ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान आतंकवादियो को पनाह दे रहा हो और वो उसको स्वीकार नहीं कर रहा है। इसके पहले भी भारत ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा-बिन-लादेन का पनाह देने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया था लेकिन उसने नहीं स्वीकारा आखिरकार संयुक्त राज्य नौसेना की टीम ने एक विशेष अभियान के दौरान 2 मई 2011 को ओसामा के पाकिस्तान स्थित घर में घुसकर मार गिराया था।
 

देश की इंटेलिजेस सर्विस को खस्ता साबित किया  मुशर्रफ ने
वहीं जब मुशर्रफ से ओसामा की उपस्थिति की बाद को नकारने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होनें अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस मामले में जानकारी हमारा इंटेलिजेंस रखता है और पाक में कोई नहीं जानता था कि ये ओसामा है जो वहां रहता है सभी को लगता था कि कोई ड्रग डिलर है जो वहां रहता है। खैर इस जवाब से भी उन्होनें पाक की कमजोरी को ही सामने लाया उनका मतलब ये है कि उनके इंटेलिजेंटस को पता था की एक बड़ा ड्रग डिलर वहां रहता है तब भी कोई कार्रवाई उसके खिलाफ नहीं की गई और वो बैखोफ पाक में अपना संगठन चलाता रहा।
 मुशर्रफ ने सारी जानकारी पाक के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दी हैं। लेकिन उनके खुद के बयान में ही मदभेद दिखाई पड़ते  हैं उनका कहना है ओसामा ने 5 साल अबौटाबाद में बिताए। अबौटाबाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ 110 किलोमीटर दूर एक शहर है। तो क्या पाकिस्तान की इंटेलिजेस सर्विस इतनी खस्ता है कि महज 110 किमी दूर रहे कुख्यात आतंकवादी का न पहचान पाएं।

Created On :   31 Aug 2017 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story