प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी ने किया इजरायल के पीएम नेतन्याहू का स्वागत

Muslim Organisation protest against Israel PM Benjamin Netanyahu India Visit
प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी ने किया इजरायल के पीएम नेतन्याहू का स्वागत
प्रोटोकॉल तोड़ पीएम मोदी ने किया इजरायल के पीएम नेतन्याहू का स्वागत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर बेंजामिन नेतन्याहू का दिल्ली में पालम एयरफोर्स स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और नेतन्याहू दो बार गले मिले। इस दौरे पर बेंजामिन की पत्नी सारा भी आई है जिनका पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर स्वागत किया।


हाइफा स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

इसके बाद पीएम मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ तीन मूर्ति चौक पहुंचे। यहां बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ ही तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया गया है। 

तीन मूर्ति चौक से इजराइल का गहरा संबंध

तीन मूर्ति चौक से इजराइल का गहरा संबंध है। दरअसल 23 सितंबर 1918 को हाइफा की लड़ाई लड़ी गई थी। उस वक्त अंग्रेजों ने जोधपुर, हैदराबाद, मैसूर रियासत की सेना को हाइफा पर कब्जा करने के आदेश दिए और उसके बाद भारतीय सैनिकों ने हाइफा में तुर्की की सेना का सामना किया। हाइफा शहर में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान शक्तिशाली ओट्टोमन साम्राज्य से शहर की रक्षा करते हुए 44 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
 

इजरायली पीएम करेंगे ताज का दीदार !

अपने दौरे के दौरान इजरायली पीएम आगरा जाकर ताजमहल का दीदार भी कर सकते हैं। इजरायली पीएम का ये भारत दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि हाल ही में भारत ने इजरायल के खिलाफ यूएन में वोट डाला है और इसके बाद पहली बार नेतन्याहू भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच जेनएयू स्टूडेंट उमर खालिद ने 15 जनवरी को विरोध प्रदर्शन बुलाया है। वहीं मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी नेतन्याहू के विरोध की तैयारी भी कर ली है। 

मोशे भी आए साथ

6 दिन के भारत दौरे पर आए बेंजामिन नेतन्याहू अपने साथ मोशे को भी लेकर आए हैं। मोशे वही इजरायली बच्चा है, जिसने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई अटैक में अपने मां-बाप को खो दिया था। मोशे अपने पिता गैवरियल होल्ट्जबर्ग और मां रिविका के साथ मुंबई में ही रहता था। उसके पिता चाबाद हाउस (नरीमन हाउस) में डायरेक्टर थे। 26/11 को हुए मुंबई अटैक में गैवरियल और रिविका के साथ 6 लोग मारे गए थे। मोशे उस हमले में जिंदा बच गया था और अपने माता-पिता की डेड बॉडी के सामने रोता हुआ पाया गया था। इस अटैक में आतंकियों ने 166 लोगों को मार दिया था।

मोदी ने भारत आने के लिए किया था इनवाइट

मोशे को भारत आने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनवाइट किया था। पिछले साल पीएम मोदी इजरायल दौरे पर गए थे, तब येरुशलम में उनकी मुलाकात मोशे से हुई थी। तब पीएम ने मोशे से पूछा था कि "तुम भारत आना चाहोगे? तुम और तुम्हारा परिवार कभी भी भारत आ सकता है।" पीएम मोदी के इस सवाल पर मोशे ने भी हामी भर दी थी। इसके बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मोशे से कहा था कि "मोदी ने मुझे भारत बुलाया है, तब तुम भी मेरे साथ मुंबई चलना।" बता दें कि मोशे को भारत ने 10 साल का वीजा जारी किया है और इस दौरान मोशे कभी भी भारत आ सकता है और कहीं भी घूम सकता है।

14-19 जनवरी तक भारत में रहेंगे नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 14-19 जनवरी तक 6 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सिग्नेचर होने की उम्मीद है। अपने दौरे के दौरान नेतन्याहू समुद्री पानी को फिल्टर करने वाली जीप पीएम मोदी को गिफ्ट करेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद में एक रोड शो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही नेतन्याहू आगरा में ताजमहल का दौरा भी कर सकते हैं। खास बात ये है कि नेतन्याहू का भारत दौरा उस वक्त हो रहा है जब भारत ने हाल ही में इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील कैंसिल कर दी है। इसके साथ ही पिछले महीने यूएन में भी भारत ने इजरायल के खिलाफ वोटिंग की है। 


इजरायली एंबेसी के बाहर उमर खालिद का प्रदर्शन

वहीं जेएनयू स्टूडेंट उमर खालिद ने भी इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर विरोध करने के लिए कहा है। उमर खालिद का ये विरोध प्रदर्शन इजरायली एंबेसी के बाहर रखा गया है। उमर खालिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर NOt To NETANYAHU नाम से एक पोस्टर पोस्ट किया है और 15 जनवरी को इजरायली एंबेसी के बार प्रदर्शन करने के लिए बुलाया है। हालांकि, नेतन्याहू के भारत दौरे को लेकर भारत सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।

यह भी पढ़ें : 26/11 अटैक में जिंदा बचा मोशे आएगा भारत, पीएम मोदी ने किया था इनवाइट

मुस्लिम संगठन करेगा नेतन्याहू का विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे पर विरोध करने की तैयारी कर ली है। संगठन के सेक्रेटरी और पूर्व सांसद महमूद मदनी ने साफ तौर पर कहा है कि वो इजरायली पीएम के दौरे का विरोध करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीन भारत का दोस्त है और भारत को अपनी विदेश नीति में बदलाव नहीं करना चाहिए। मदनी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद पीएम मोदी से अपील करता है कि वो इजरायली पीएम की यात्रा को तुरंत रोकें।
 

Created On :   13 Jan 2018 3:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story