ट्रिपल तलाक : पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा शरीयत में दखल बर्दाश्त नहीं

Muslim Personal Law Board said tripal talak interfere in Sharia
ट्रिपल तलाक : पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा शरीयत में दखल बर्दाश्त नहीं
ट्रिपल तलाक : पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा शरीयत में दखल बर्दाश्त नहीं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ऑल इंडिया मुस्लम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्रिपल तलाक के मुद़दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शरीयत में दखल बातया है। रविवार को भोपाल में चल रही मीटिंग में बोर्ड तलाक और बाबरी मस्जिद मामले पर विचार कर रहा है।  

भोपाल के खानूगांव में इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में चल रही इस मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के फैसलने पर नाखुशी जाहिर की गई है। बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी वलि रहमान ने मीडिया से कहा कि बोर्ड के सदस्यों ने इस मुद़दे पर चर्चा की है अभी तक की चर्चा में यह राय बनी है कि बोर्ड को शरीयत में दखल मंजूर नहीं है। इस बैठक में बाबरी मस्जिद मामले पर भी विचार चल रहा है और शाम को बैठक के फैसलों की पूरी जानकारी दी जाएगी। 

पर्सनल लॉ बोर्ड की इस मीटिंग में सुन्नी के अलावा शिया और दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु और उनके प्रतिनिधि बुलाए गए हैंं।

बोर्ड में शामिल पांच महिला मेंबर्स भी इस मीटिंग में अपनी बात रखेंगी। उधर, बोर्ड मेंबर आरिफ मसूद ने बताया कि मीटिंग में सिर्फ वर्किंग कमेटी मेंबर भाग ले रहे हैं।

Created On :   10 Sept 2017 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story