विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के नेताओं से मिलेंगे नड्डा
By - Bhaskar Hindi |30 July 2019 2:30 PM IST
विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के नेताओं से मिलेंगे नड्डा
हाईलाइट
- उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि बैठक रात लगभग आठ बजे होगी
- जिसमें भाजपा महासचिव बी. एल. संतोष
- जम्मू एवं कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा
- पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा अगले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक माहौल और तैयारियों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार रात जम्मू एवं कश्मीर के प्रमुख नेताओं के साथ एक महत्वपूर्
उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि बैठक रात लगभग आठ बजे होगी, जिसमें भाजपा महासचिव बी. एल. संतोष, जम्मू एवं कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
इस साल राज्य में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह करने वाले भाजपा के जम्मू एवं कश्मीर मामलों को देखने वाले राम माधव भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
सूत्र ने कहा, बैठक को केंद्र के निर्देश पर बुलाया गया है।
राज्य भाजपा ने दावा किया कि वह किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है।
जम्मू एवं कश्मीर का नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में त्रिशंकु परिणाम आया था।
राज्य अब राष्ट्रपति शासन के अधीन है। इसे तीन जुलाई से छह महीने के एक और कार्यकाल के लिए बढ़ाया गया है।
--आईएएनएस
Created On :   30 July 2019 8:00 PM IST
Next Story