नगालैंड संकट : गवर्नर ने सीएम को 15 जुलाई तक बहुमत साबित करने को कहा

डिजिटल डेस्क, कोहिमा। नगालैंड की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच राज्यपाल पीबी आचार्या ने सीएम शुरहोजिली लिजित्सु को 15 जुलाई तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने यह निर्देश पूर्व सीएम टी आर जिलिआंग के सरकार बनाने के दावे के बाद दिया है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम जिलिआंग ने 59 में से 41 विधायकों के समर्थन का दावा कर नगालैंड में सरकार बनाने की बात कही थी। उन्होंने इस सम्बंध में राज्यपाल को भी पत्र लिखा था।
गौरतलब है कि शहरी निकाय चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण देने के चलते राज्यभर में हुए विरोध के बाद पूर्व सीएम जिलिआंग को 22 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिलिआंग के बाद उनकी ही पार्टी नगालैंड पीपल्स फ्रंट (NPF) के नेता लिजित्सु को नगालैंड का सीएम चुना गया था। लिजित्सु फिलहाल विधानसभा के स्थायी सदस्य नहीं है। वे 29 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में जीतने के बाद ही विधानसभा के स्थायी सदस्य बन पाएंगे। हालांकि उनके उपचुनाव से पहले ही पूर्व सीएम ने एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया है।
उधर सीएम लिजित्सु ने मंगलवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने उत्तरी अंगामी-I विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरा है। वर्तमान विधानसभा में नगालैंड पीपुल्स फ्रंट के 47, बीजेपी के 4 और निर्दलीय 8 विधायक हैं।
Created On :   11 July 2017 6:06 PM IST