दादा नारायण राणे की पार्टी में शामिल हुआ नन्हा पोता

Narayan ranes grandson join his swabhiman party
दादा नारायण राणे की पार्टी में शामिल हुआ नन्हा पोता
दादा नारायण राणे की पार्टी में शामिल हुआ नन्हा पोता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे की नई पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (MSP) में उनके पौत्र भी शामिल हो गए हैं। राणे के विधायक बेटे नितेश राणे के पुत्र ने एमएसपी ज्वाइन कर ली, जबकि उनके पिता नितेश राणे अभी भी कांग्रेसी बने हुए हैं। नितेश कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। इसलिए वे ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे अयोग्य ठहराए जा सकें।

नितेश राणे का ट्वीट

नितेश राणे ने फोटो ट्विट कर कहा कि मेरे बेटे ने अपने दादा नारायण राणे की पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। नितेश ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि ‘मेरा बेटा मेरे से पहले अपने दादा के महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश किया है। जबकि मैं अभी भी प्रतीक्षा में हूं। जय स्वाभिमान’।

नितेश के खिलाफ कार्रवाई से बचेगी कांग्रेस

नितेश ने यदि किसी दूसरे दल का दामन थामा, तो उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी। लेकिन कांग्रेस द्वारा दल विरोधी कार्रवाई के आरोप में निकाले गए, तो उनकी विधानसभा सदस्यता बची रहेगी। हालांकि कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की संभावना नहीं है। क्योंकि नितेश को पार्टी से निकालने कि स्थिति में कांग्रेस को विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद गंवाना पड़ेगा। फिलहाल राकांपा व कांग्रेस के विधानसभा सदस्यों की संख्या में सिर्फ एक अंक का अंतर है।

Created On :   2 Oct 2017 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story