सुप्रीम कोर्ट के परिसर में दाखिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी

Narendra Modi is going to address the conference of chief judges
सुप्रीम कोर्ट के परिसर में दाखिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी
सुप्रीम कोर्ट के परिसर में दाखिल होने वाले पहले पीएम होंगे मोदी
हाईलाइट
  • एसपीजी के हाथ में कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था
  • कांफ्रेस को संबोधित करेंगे पीएंम मोदी
  • सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीशों की कॉन्फ्रेंस आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री रविवार के दिन सुप्रीम कोर्ट परिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की खाड़ी के देशों के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीशों की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने यहां पहुंचने वाले हैं। हालांकि मूल कार्यक्रम में पीएम मोदी के शामिल होने की योजना नहीं थी, लेकिन शनिवार को इस कार्यक्रम में तब्दीली की गई है।

एसपीजी के हाथ में सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने शनिवार दोपहर को सुप्रीम कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ले ली है। वहीं परिसर की सुरक्षा में मौजूद दिल्ली पुलिस को बाहर तैनात कर दिया गया है। रूटीन सुरक्षा ड्रिल के साथ एसपीजी ने पूरे परिसर की जांच भी की।

भारत पहले भी कर चुका है मेजबानी
भारत पहले भी बिम्सटेक देशों के न्यायपालिका प्रमुखों के सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है। वहीं इतिहास में यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य न्यायधीशों की यह कॉन्फ्रेंस एक दिवसीय है। बिम्सटेक देशों में भारत के अलावा नेपाल, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश और भूटान शामिल हैं।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रविवार दोपहर तीन बजे से शुरु होने जा रही राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में सीमा पार आतंकवाद, बहुराष्ट्रीय संगठित अपराध, मानव और नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित मुकदमों और उनसे जुड़े कानूनी पहलुओं पर चर्चा होगी। इस बैठक में मेजबान भारत की ओर से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत पांच शीर्षस्थ न्यायाधीश शामिल होंगे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ,  जस्टिस अर्जन कुमार सीकरी और जस्टिस शरद अरविंद बोबडे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

 

 

Created On :   25 Nov 2018 10:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story