'जब तक राहुल नेता हैं, मोदी चुनाव जीतते रहेंगे'

Narendra Modi Will Continue Winning As Long Rahul Is Leader Says Ramdas Athawale
'जब तक राहुल नेता हैं, मोदी चुनाव जीतते रहेंगे'
'जब तक राहुल नेता हैं, मोदी चुनाव जीतते रहेंगे'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल की तुलना पीएम मोदी से की है। शनिवार को अठावले ने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी की सीट कम होने के बाद भी सरकार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का गठबंधन ही बनाएगा।

अठावले ने राहुल गांधी के कर्नाटक के चुनाव कैंपेन को लेकर भी हल्ला बोला। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच किसी भी प्रकार का मुकाबला नहीं है और जब तक राहुल गांधी नेता हैं, नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते रहेंगे।"

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और रिपब्लिकन पार्टी के गठबंधन को लेकर अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में भी एनडीए का हिस्सा रहेगी। उन्होंने कहा "यह हो सकता है कि 2019 में सीटों की संख्या थोड़ी कम हो जाए, लेकिन यह जरूर है कि केंद्र में सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ही बनेगी।"

अठावले को महाराष्ट्र के कद्दावर राजनेताओं में से एक माना जाता है। गौरतलब है  कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए में शामिल हुए रामदास अठावले फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं। 

Created On :   24 March 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story