नरेश अग्रवाल बोले- आतंकी यह हाल कर रहें हैं, पाक आर्मी आ गई तब क्या होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद नरेश अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर में हर दिन शहीद हो रहे सैनिकों को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन करती कुछ नहीं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से लगती सीमा पर और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमारे जवानों को आए दिन निशाना बना रहे हैं। अगर आतंकवादी ये हाल कर रहे हैं तो पाकिस्तानी फौज आएगी तो क्या हालत होगी। सरकार को इस मसले पर कड़े निर्णय लेने चाहिए।"
जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा, "गृह मंत्री कहते हैं कि शहादत खाली नहीं जाएगी, कोई हमारी तरफ आंख नहीं उठा सकता। रक्षा मंत्री भी यही कहती हैं लेकिन आंख रोज उठ रही है। जवान रोज शहीद हो रहे हैं। हमें अपनी आंखें खोलने की जरूरत है।"
यह भी पढ़ें : जाधव पर नए आरोप, आतंकवाद और तोड़फोड़ समेत कई मामलों पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि नरेश अग्रवाल इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हैं। उन्होंने पिछले साल कहा था कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को आतंकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही जाधव के साथ व्यवहार करेंगे। अग्रवाल के इस बयान के मीडिया में आते ही चारों तरफ बवाल मच गया और सभी राजनैतिक दलों समेत हर किसी ने इस बयान की निंदा की थी। मामला बढ़ता देख नरेश अग्रवाल को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था, "मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया। मेरा मतलब था कि भारतीय जो पाक जेल में हैं, उनके साथ वो जो व्यवहार कर रहे हैं, हमको भी इंडिया में जो पाक के जासूस या आतंकवादी हैं, उनके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए। हम उनके साथ खुली छूट देकर व्यवहार कर रहे हैं। हमें वो नहीं करना चाहिए।"
Created On :   6 Feb 2018 6:09 PM IST