- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- National Investigation Agency issued alert following terrorist attack input
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश, आतंकियों की बातचीत आई सामने, अलर्ट जारी
हाईलाइट
- आतंकवादी दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं
- NIA को मिले इस इनपुट के बाद अलर्ट जारी किया है
- यूपी के गोरखपुर में 5 संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवादी दिवाली पर देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को मिले इस इनपुट के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी के गोरखपुर में 5 आतंकी देखे गए हैं। ये आतंकी सफेद रंग की डिजायर गाड़ी में देखे गए हैं। आतंकियों की आपसी बातचीत भी सामने आई है जिसमें वह दिवाली धमाकेदार होने की बात कह रहे हैं।
आतंकी हमले के मद्देनजर नेपाल सीमा पर एसएसबी और यूपी पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों ने बातचीत में कहा, 'इस बार की दिवाली काफी धमाकेदार होगी, पूरा हिंदुस्तान देखेगा और याद रखेगा।' आतंकियो ने कहा कि वो अभी नेपाल जा रहे हैं और 17 अक्टूबर को दिल्ली मे एकत्र होंगे तब तक कुछ लोग कश्मीर से भी वहां पहुंच चुके होंगे।'
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl