जबलपुर में राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन, निकाली कलश शोभायात्रा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर में राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन, निकाली कलश शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में चल रहे राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में शनिवार को देश भर से आए किन्नरों ने कलश शोभायात्रा निकाली। यह यात्रा छोटा फुहारा स्थित तमरहाई चौक से सराफा, बड़ा फुहारा होते हुए सूजी मोहल्ला आकर समाप्त हुई।

gender

गहनों से लदे, खूब सजे धजे किन्नरों की खूबसूरती देखते ही बनती थी। बड़ी संख्या में नागरिक इस यात्रा को देखने पहुंचे। कलश शोभायात्रा के साथ ही सम्मेलन आयोजक किन्नर गुरु हीरा बाई के साथ ही अन्य लाेगों का विभिन्न संस्थाओं, समितियों द्वारा स्वागत किया गया।

gender2

यह सम्मेलन दीनदयाल चौक के पास स्थित जलसा बारातघर में 15 जुलाई तक चलेगा।

Created On :   8 July 2017 7:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story