पुणे: चायवाले ने फिर कायम की मिसाल, महीने की कमाई जान रह जाएंगे हैरान

Navyath Yewle Pune Chaiwala earn 12 Lakh by Yevale Tea House
पुणे: चायवाले ने फिर कायम की मिसाल, महीने की कमाई जान रह जाएंगे हैरान
पुणे: चायवाले ने फिर कायम की मिसाल, महीने की कमाई जान रह जाएंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, पुणे। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद देश में "चायवाला" शब्द ने जितनी सुर्खियां बटोरी शायद ही किसी शब्द ने बटोरी हों। जब लोगों को मालूम पड़ा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने शुरुआती दिनों में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और धीरे-धीरे अपनी मेहनत के बलबूते नरेंद्र मोदी ने पीएम तक का सफर तय किया। पीएम मोदी खुद भी कई जगह कहते नजर आए कि मैं चाय बेचता था। ऐसे ही महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक चायवाला फिर से सुर्खियों में है। आप इस चाय वाले की मासिक तनख़्वाह जानकर हैरान रह जाएंगे।

 


 

चाय को देना चाहते हैं अंतर्राष्ट्रीय पहचान

नवनाथ येवले नाम का यह शख्स चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपए की कमाई करता है। पुणे में येवले टी हाऊस नाम से यह टी स्टॉल लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। नवनाथ येवले अपने कामयाबी से काफी उत्साहित हैं और आने वाले समय में अपनी चाय को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना चाहते हैं। येवले टी हाऊस के कोफाउंडर नवनाथ येवले ने कहा, "मैं जल्द ही इसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने जा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "पकोड़ा कारोबार की तरह ही चाय बेचने का कारोबार भी काफी तेजी से फल फूल रहा है और लोगों को रोजगार दे रहा है। मैं काफी खुश हूं।"

 


 

12 लोगों को दिया रोजगार

फिलहाल येवले टी हाउस नाम मे पुणे में तीन जगह पर स्टॉल चलाया जा रहा है और कुल 12 लोगों को रोजगार भी दिया गया है। पुणे में येवले टी हाउस लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यही वजह है कि टी हाउस का बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है। ये टी हाउस कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रहा है। जो अपना कारोबार शुरू कर उसे कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं। नवनाथ चाहते हैं जैसे पकौड़ा आज भारत में रोजगार का एक उम्दा माध्यम बना चुका है ठीक वैसे ही चाय लोगों की बेरोजगारी को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे। उनको इस बात कि खुशी है की देश में चाय जैसा छोटा व्यवसाय भी तेजी से रोजगार का माध्यम बनता जा रहा है।
 

Created On :   4 March 2018 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story