एनसीबी ने किराना, स्टेथोस्कोप, हेलमेट, ओवन, पाइप में छिपी ड्रग्स की जब्त
- वानखेड़े ने सिलसिलेवार छापेमारी पर कहा
- जब्ती के बाद मामले दर्ज किए गए हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले चार दिनों में किराना सामान और खाने-पीने की चीजों, स्टेथोस्कोप, हेलमेट, ओवन और पाइप जैसी अजीब जगहों में छुपाकर रखी गई विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया है और एक आइवोरियन नागरिक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यहां जानकारी दी।
एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि कुल मिलाकर, 2.29 किलोग्राम एम्फैटेमिन, 3.90 किलोग्राम अफीम और 2.52 किलोग्राम जोलपिडेम की गोलियां जब्त की गई हैं, जिन्हे स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दुबई, मालदीव और न्यूजीलैंड जैसे विभिन्न देशों में ले जाया जाना था।
वानखेड़े ने सिलसिलेवार छापेमारी पर कहा, जब्ती के बाद मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)
Created On :   14 Dec 2021 8:30 PM IST