लापरवाही ने ली एक और जान !

Negligence took another life!
लापरवाही ने ली एक और जान !
लापरवाही ने ली एक और जान !

डिजिटल डेस्क,सतना। जिला अस्पताल में डिलेवरी के बाद एक प्रसुता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि रूपम उर्फ रश्मि सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रेखा त्रिपाठी ने रश्मि का सीजर किया। ऑपरेशन के दौरान बेटा पैदा हुआ। परिजन के मुताबिक डिलेवरी होने के बाद रूपम को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। एक दिन बाद प्रसुता को सीने में दर्द होने लगा।

परिजन वार्ड में तैनात पैरामेडिकल स्टॉफ के पास पहुंचे, लेकिन पैरामेडिकल स्टॉफ ने यह कह दिया गया कि खुद जाओ डॉक्टर को बुला लाओ। परिजन भागते हुए डॉक्टर के पास पहुंचे तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन का आरोप है कि रश्मि की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर निजी अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। परिजन उसे लेकर बिड़ला हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किडनी जाम होने की बात कहकर जबलपुर ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर दोबारा जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है। महिला की मौत के बाद परिजन उसे भी अस्पताल से ले आए थे। बताया गया है कि हल्की तबियत खराब होने के बाद उसका उपचार निजी चिकित्सक से करवाया गया है। प्रसूता की मौत के मामले में परिजन ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   25 July 2017 11:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story