न मैं टाइगर हूं और न ही कभी चाय बेची : कमल नाथ

Neither I am a Tiger nor have I ever sold tea: Kamal Nath
न मैं टाइगर हूं और न ही कभी चाय बेची : कमल नाथ
न मैं टाइगर हूं और न ही कभी चाय बेची : कमल नाथ
हाईलाइट
  • न मैं टाइगर हूं और न ही कभी चाय बेची : कमल नाथ

रतलाम/भोपाल, 3 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने किसी भी नेता का नाम लिए बगैर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, मैं न तो टाइगर हूं और न ही कभी मैंने चाय बेची है।

रतलाम जिले के सैलाना में प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे कमल नाथ ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, मैं महाराजा नहीं हूं, मैं मामा नहीं हूं, मैंने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमल नाथ हूं। कई लोग कहते हैं, मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं, ना पेपर टाइगर हूं, अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी कि कौन क्या है?

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले, खुले मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह पर हमले बोले थे। साथ ही कहा था, टाइगर अभी जिंदा है। कमल नाथ और दिग्विजय सिंह सुन लें कि टाइगर जिंदा है।

कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, चौहान अब फिर घोषणाएं करेंगे। साथ ही फोटो की राजनीति शुरू होगी। नौजवानों को इस फोटो की राजनीति को समझना होगा।

वहीं, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी सिंधिया के बयान पर तंज सका। उन्होंने कहा, एक टाइगर (शिवराज) पहले से ही मौजूद थे, दूसरा टाइगर (सिंधिया) और पैदा हो गए, आप लोग जनसेवक हैं या नरभक्षी?

राज्य में कांग्रेस की ओर से सिंधिया पर हमलों की बाढ़ सी आ गई है। उन पर तेज हमले किए जा रहे हैं। उनके टाइगर वाले बयान को लेकर कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहे हैं।

Created On :   3 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story