नेपाल : ओली-प्रचंड में गंभीर मतभेद से सत्ताधारी एनसीपी बढ़ी फूट की ओर
- नेपाल : ओली-प्रचंड में गंभीर मतभेद से सत्ताधारी एनसीपी बढ़ी फूट की ओर
काठमांडू, 1 नवंबर (आईएएनएस)। सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) फूट की तरफ बढ़ती दिख रही है। यह स्थिति दरअसल प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और पार्टी अध्यक्ष पुष्प कुमल दहल के बीच गंभीर मतभेद उभर जाने के बाद पैदा हुई है।
पार्टी महासचिव और देश के वित्तमंत्री बिष्णु पोडेल ने रविवार को ट्वीट किया, जिसके बाद फूट के कयास और तेज हो गए। उन्होंने कहा, पार्टी को गंभीर अस्तित्व संबंधी संकट का सामना कर रही है और पार्टी गंभीर संकट में फंसी है।
इसके अलावा शनिवार और रविवार को हुई बैठक में, प्रचंड ने अपने करीबी नेताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ओली ने उनसे अलग राह चुनने का आग्रह किया है।
पार्टी प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के अनुसार, बैठक के दौरान, ओली ने प्रचंड को अलग राह चुनने का आग्रह किया।
श्रेष्ठ ने पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री ने कहा है कि एकसाथ काम करना और आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है, इसलिए हम अलग हो जाते हैं। हम प्रधानमंत्री के अलग हो जाने की पेशकश के बाद पार्टी इकाई को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
ओली और प्रचंड के बीच संबंध अत्यधिक खराब होने के बाद पोडेल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, एनसीपी का एकीकृत अस्तित्व काफी गंभीर संकट का सामना कर रहा है। मैं सभी पार्टी नेताओं, कैडर और कॉमरेडों से पार्टी की एकता के लिए खड़ा होने का आग्रह करता हूं।
जुलाई में, 44 स्टैंडिंग समिति के सदस्यों में से 30 ने प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा मांगा था, लेकिन बाद में प्रधानमंत्री प्रचंड के साथ मतभेद मिटाने में कामयाब हुए थे।
ओली और प्रचंड के बीच पहले भी पार्टी की कार्यशैली को लेकर भी काफी मतभेद रहे हैं।
आरएचए/एसजीके
Created On :   1 Nov 2020 10:00 PM IST