देशभर में नए साल की तैयारियां: रंग बिरंगी लाइट से रोशन हुए महानगर

New Year Celebration, mumbai decorating with colorful lights
देशभर में नए साल की तैयारियां: रंग बिरंगी लाइट से रोशन हुए महानगर
देशभर में नए साल की तैयारियां: रंग बिरंगी लाइट से रोशन हुए महानगर
हाईलाइट
  • दिल्ली के पर्यटन स्थलों पर दिखाई दी जश्न के लिए लोगों की भीड़
  • महाराज छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर खूबसूरत लाइटिंग
  • हैदराबाद में सप्ताहभर पहले से तैयारियां शुरु
  • दिखा खास अंदाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में नए साल के जश्न की तैयारी की जा रही है, हर तरफ हर्ष और उल्लास का रंग नजर आने लगा है। जहां शहर की बिल्डिंग्स और चौराहे सजे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बाजार भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाए गए हैं। यूं तो देश के कोने कोन में नए साल के स्वागत को लेकर तैयारी देखी जा सकती हैं। लेकिन बात अगर महानगरी मुंबई की हो तो यहां की चकाचौंध नए साल के स्वागत के वक्त परवान पर रहती है। सोमवार की रात महाराज छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन रंगबिरंगी लाइट की रोशनी से सरावोर नजर आया। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी भव्य लाइटिंग देखने को मिल रही है। बस इंतजार है 31 दिसंबर की रात 12 बजने का... 

 

Created On :   31 Dec 2018 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story