2016 नगरोटा आर्मी कैंप अटैक: NIA ने की एक और गिरफ्तारी

NIA arrest another accused tariq Ahmad in Nagrota camp attack
2016 नगरोटा आर्मी कैंप अटैक: NIA ने की एक और गिरफ्तारी
2016 नगरोटा आर्मी कैंप अटैक: NIA ने की एक और गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार को 2016 में हुए नगरोटा आर्मी कैंप हमले के मामले में एक और गिरफ्तारी की है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक तारीक एहमद डार (34) साउथ कश्मीर के शोपियां जिले के चिल्लीपुरा का रहना वाला है। ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया कि तारीक पुलवामा में टिंबर डीलर है। उसने नगरोटा आर्मी कैंप हमले में पाकिस्तानी आतंकी की मदद की थी। तारीक ने पूछताछ में बताया है कि इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था।

 

 

NIA ने कादरी को किया था अरेस्ट
इससे पहले NIA ने सैयद मुनीर उल हसन कादरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। कादरी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया था कि कादरी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और नगरोटा हमले में आतंकियों की मदद की थी। 2016 में हुए इस हमले के बाद मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी। बताया जाता है कि कादरी नगरोटा हमले में तो शामिल था ही साथ ही वह स्थानीय आतंकियों की भी मदद करता था।

जैश-ए-मोहम्मद का हमले में हाथ
शुरुआती पूछताछ में कादरी ने NIA को बताया कि नगरोटा साजिश के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था। घाटी में रहने वाले जैश के कुछ अन्य सदस्यों के साथ वह पाकिस्तान में बैठे जैश के आकाओं के संपर्क में था। उसने बताया था कि तीनों आतंकवादी हमले से एक दिन पहले सांबा सेक्टर में घुसे और वह जैश के अन्य सदस्यों के साथ उनसे मिला और उन्हें एक होटल में ले गया। इसके बाद उन लोगों ने हमलावरों को नगरोटा शिविर के बाहर छोड़ दिया और घाटी की तरफ चले गये।

क्या है मामला?
आतंकवादियों ने 29 नवम्बर 2016 के तड़के सेना के शिविर पर हमला बोला था। उस समय शिविर में रहने वाले ज्यादातर जवान सो रहे थे। हमले के बाद हुई मुठभेड में सेना के जवानों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गये आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और कई अन्य चीजें बरामद हुई थी। इस हमले में 7 जवानों को भी अपनी जान गवांनी पड़ी थी। वहीं तीन जवान घायल हो गए थे।

Created On :   2 Jun 2018 7:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story