एनआईए ने अलकायदा साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

NIA arrested al-Qaeda conspirator
एनआईए ने अलकायदा साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया
एनआईए ने अलकायदा साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया
हाईलाइट
  • एनआईए ने अलकायदा साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने पश्चिम बंगाल से अलकायदा के एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है। साजिशकर्ता प्रतिबंधित आतंकी संगठन के लिए पैसे इकट्ठा करता था और इसके लिए लोगों की भर्ती व बैठकों का आयोजन करता था।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि एजेंसी ने पश्चिम बंगाल और केरल से जुड़े अलकायदा मामले के संबंध में अब्दुल मोमिन मंडल को रविवार को गिरफ्तार किया है। मंडल मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है।

अधिकारी ने कहा कि मंडल मुर्शिदाबाद के रायपुर दरूर हुडा इस्लामिया मदरसा में एक शिक्षक के तौर पर काम करता है। वह अलकायदा मोड्यूल के सदस्यों की ओर से साजिश रचने वाले बैठकों की श्रृंखला आयोजित करने में संलिप्त था।

अधिकारी ने कहा, वह संगठन के लिए नए सदस्यों को भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधि के लिए फंड इकट्ठा करने का काम कर रहा था।

एनआईए ने कहा कि आरोपी के आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

एनआईए ने अबतक इस मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

आरएचए/एएनएम

Created On :   2 Nov 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story