Israel embassy blast: NIA ने दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की, 10 लाख का इनाम घोषित किया

NIA hunts two suspects for blast near Israel embassy, releases video
Israel embassy blast: NIA ने दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की, 10 लाख का इनाम घोषित किया
Israel embassy blast: NIA ने दो संदिग्धों की तस्वीर जारी की, 10 लाख का इनाम घोषित किया
हाईलाइट
  • 29 जनवरी 2021 को इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट हुआ था
  • इजरायल दूतावास विस्फोट में संदिग्धों की तस्वीरें आई सामने
  • एनआईए ने संदिग्धों की जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख का इनाम घोषित किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जनवरी में नई दिल्ली में इजरायल दूतावास विस्फोट में संदिग्धों की तस्वीरें और वीडियो क्लिप शेयर की हैं। एनआईए ने उन लोगों के लिए 10,00,000 रुपये का इनाम देने की पेशकश की है जो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सकते हैं और उनके बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं। एनआईए की ओर से शेयर किए गए इज़राइल दूतावास के बाहर के सीसीटीवी क्लिप में, दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। दोनों संदिग्धों ने फेस मास्क पहना है। इनमें से एक के पास काले रंग का बैग है। वहीं एक संदिग्ध ने टोपी पहनी है और हल्का लंगड़ा रहा है।

 

 

बता दें कि 29 जनवरी 2021 को इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट हुआ था। लुटियंस जोन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर जिंदल हाउस के पास जहां ब्लास्ट हुआ था, वो जगह विजय चौक से करीब 1.7 किलोमीटर की दूरी पर है। जब ब्लास्ट हुआ था, उस वक्त विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट चल रही थी, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई VVIP मौजूद थे। इजराइल ने इस हमले को आतंकी करार दिया था। हालांकि विस्फोट के कारण कोई हताहत नहीं हुआ था। विस्फोट से आसपास की कुछ कारों के शीशे टूट गए थे। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने घटना पर रिपोर्ट मांगी थी, जबकि एनएसए अजीत डोभाल ने भी स्थिति का जायजा लिया था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 

 

Created On :   15 Jun 2021 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story