NIA की वांटेड लिस्ट में पाकिस्तान राजनयिक का नाम शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के एक राजनयिक को अपनी "वॉन्टेड" लिस्ट में शामिल किया है। NIA ने इस लिस्ट में कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात वीजा काउंसलर आमिर जुबैर सिद्दीकी के साथ-साथ दो अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं। इसके साथ ही फोटो जारी करते हुए उसके बारे में जानकारी मांगी है। एनआईए के अनुसार, आरोप है कि वे अमेरिका और इजरायल के दूतावासों पर 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने इंटरपोल से अनुरोध
बता दें कि इन पर दक्षिण भारत में सेना और नेवी की कमान पर भी 2014 में हमले की साजिश का आरोप है। एनआईए का कहना है कि श्रीलंका स्थित उच्चायोग में तैनात एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी भी साजिश में शामिल था। एनआईए ने इन्हें अपनी वॉन्टेड लिस्ट में शामिल करने के साथ-साथ इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध भी किया है। हालांकि ये अधिकारी इस्लामाबाद लौट चुके हैं। फरवरी में जांच एजेंसी ने सिद्दीकी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी। इस मामले में तीन अन्य अधिकारियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
वॉन्टेड लिस्ट में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारी
बताया जाता है कि जिन दो अन्य लोगों को वॉन्टेड लिस्ट में रखा गया है, उनमें से एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारी है, जिसने अपने दूसरे नाम "विनीत" का इस्तेमाल किया, जबकि एक अन्य अधिकारी का कोड नाम "बॉस उर्फ शाह" है। यह पहली बार है जब भारत ने किसी पाकिस्तानी राजनयिक का नाम वॉन्टेड लिस्ट में रखा है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कोलंबो में 2009 से 2016 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान दक्षिण भारत में चेन्नई और अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाने की साजिश की थी।
इन जगहों पर हमले की थी तैयारी
एनाईए के अनुसार, सिद्दीकी ने इस काम के लिए श्रीलंकाई नागरिक मुहम्मद साकिर हुसैन, अरुण सेल्वाराज, सिवबालन और तमीम अंसारी सहित कई लोगों को हायर किया था। हालांकि इन सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। उनकी साजिश चेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, बेंगलुरू में इजरायली वाणिज्य दूतावास, विसाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान और विभिन्न बंदरगाहों पर हमले को अंजाम देने की थी।
Created On :   9 April 2018 10:42 AM IST