NIA के शिंकजे पर हुर्रियत के नेता, घर पर छापा

NIA raids Hurriyat leader Aga Hassans residence in Budgam
NIA के शिंकजे पर हुर्रियत के नेता, घर पर छापा
NIA के शिंकजे पर हुर्रियत के नेता, घर पर छापा

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। टेरर फंडिंग मामले में NIA ने लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि NIA ने हुर्रियत नेता आगा हसन के बडगाम स्थित घर पर छापेमारी की है। बुधवार को NIA ने श्रीनगर, दिल्ली और गुरुग्राम में 27 स्थानों पर छापेमारी की थी। पाक समर्थित आतंकी संगठनों से पैसे लेकर घाटी में माहौल बिगाड़ने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के आरोप में पहले से ही कई अलगाववादी नेता NIA की हिरासत में हैं।

NIA के आईजी आलोक मित्तल के अनुसार टेरर फंडिंग मामले में श्रीनगर में 20 और दिल्ली और गुरुग्राम के सात जगहों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान 2.20 करोड़ नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही वित्तीय लेन देन संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। लैपटाप, मोबाइल, हार्ड डिस्क सहित भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।

श्रीनगर में जिन आरोपियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई, उनमें बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल रशीद भट, फिरदौस इकबाल वानी, सज्जाद सईद खान और इमरान कौसा शामिल हैं। NIA की अलग-अलग टीमों ने श्रीनगर के बेमिना, उम्राबाद, जैनाकूट, नौहट्टा और बचपुरा इलाकों में छापे मारे। NIA टीम ने कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। अब उन दस्तावेजों में कई बाते सामने आ सकते हैं। 

Created On :   7 Sept 2017 11:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story