निखिल नंदा ने लॉन्च किया ओरल हेल्थकेयर ब्रांड एक्वाव्हाइट

Nikhil Nanda launches Oral Healthcare brand Aquawite
निखिल नंदा ने लॉन्च किया ओरल हेल्थकेयर ब्रांड एक्वाव्हाइट
निखिल नंदा ने लॉन्च किया ओरल हेल्थकेयर ब्रांड एक्वाव्हाइट
हाईलाइट
  • जेएचएस के प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने बच्चों के टूथपेस्ट और टूथब्रश लॉन्च किए
  • जो कि छोटा भीम
  • द जंगल बुक
  • पोकेमौन
  • स्पॉन्जबॉब स्क्वेयरपैंट्स और ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध चरित्रों पर आधारित हैं
  • जेएचएस स्वेनगार्ड (जेएचएस) लिमिटेड ने गुरुवार को एक्वाव्हाइट नाम का एक नया ओरल हेल्थकेयर ब्रांड लॉन्च किया है
  • जो बच्चों के ओरल केयर के लिए है
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। जेएचएस स्वेनगार्ड (जेएचएस) लिमिटेड ने गुरुवार को एक्वाव्हाइट नाम का एक नया ओरल हेल्थकेयर ब्रांड लॉन्च किया है, जो बच्चों के ओरल केयर के लिए है।

जेएचएस के प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने बच्चों के टूथपेस्ट और टूथब्रश लॉन्च किए, जो कि छोटा भीम, द जंगल बुक, पोकेमौन, स्पॉन्जबॉब स्क्वेयरपैंट्स और ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध चरित्रों पर आधारित हैं।

देश के तेजी से बढ़ते ओरल केयर के बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए कंपनी ने 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

नंदा ने ब्रांड के लॉन्च के मौके पर कहा, बच्चों की श्रेणी हमेशा से उपेक्षित रही है, लेकिन यह तेजी से बढ़ती श्रेणी है, और हम इसकी गुणवत्ता से लेकर पैकेजिंग तक इसके हर पहलू के बारे में बेहद सतर्क रहे हैं। हम भारत में 13,000 करोड़ रुपये के ओरल हेल्थकेयर के बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए इस सेगमेंट में उतरे हैं।

उन्होंने कहा, एक्वाव्हाइट बच्चों के लिए ब्रशिंग के काम को मजेदार बना देता है। कंपनी ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि बच्चों द्वारा भूल से टूथपेस्ट निगल लिए जाने के बाद भी यह उनके लिए सुरक्षित हो, इसलिए इसे फ्लोराइड मुक्त बनाया गया है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story