नीरव मोदी ने पहले लोन चुकाने से मना किया, अब ED के समन पर नहीं हुआ पेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले (PNB) के आरोपी नीरव मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर पेश होने से मना कर दिया है। ऐसे में ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ नया समन जारी किया है। सूत्रों की माने तो अस्थायी रूप से पासपोर्ट को निलंबित किए जाने और लंबित कारोबारी मामलों में व्यस्तता को नीरव ने अपने पेश नहीं होने की वजह बताया है। मालूम हो कि इससे पहले नीरव मोदी ने बैंक को पत्र लिखकर पैसे चुकाने से भी इनकार कर दिया था।
ईमेल कर जताई असमर्थता
ED ने गुरुवार को बताया कि नीरव मोदी को दो बार समन भेजा गया था, उम्मीद थी कि वह निदेशालय के अफसरों के समक्ष 22 फरवरी को पेश होगा, लेकिन वह नहीं आया। उसने ईमेल में लिखा है कि वह विदेश में है और अभी काफी व्यस्त है, लिहाजा वह ईडी के समन पर पेश नहीं हो पाएगा। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग ऐक्ट (PMLA) के तहत नीरव मोदी को तलब किया था। अब मोदी को 26 फरवरी को मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। वहीं ED ने गीतांजलि जेम्स के मालिक और नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी को भी समन जारी करते हुए शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है। अगर मेहुल चोकसी शुक्रवार को पेश नहीं होता है तो फिर उसे दोबारा समन जारी किया जाएगा।
पहले लिखा था पत्र
इससे पहले पीएनबी प्रबंधन को 15/16 फरवरी को लिखे एक पत्र में नीरव मोदी ने कहा था कि उसकी कंपनियों पर बैंक का बकाया 5,000 करोड़ रुपये से कम है। पत्र के अनुसार, "" गलत तौर पर बतायी गई बकाया राशि से "मीडिया में होहल्ला हो गया और इसके चलते जांच एजेंसियों ने उसकी तलाश का काम शुरु कर दिया। पत्र में आगे लिखा गया है कि, ""इससे समूह पर बैंक के बकाया को चुकाने की हमारी क्षमता खतरे में पड़ गई है। उसने कहा, "" 13 फरवरी को की गई मेरी पेशकश के बावजूद बकाया को तत्काल पाने की व्यग्रता में बैंक ने जानकारी 14/15 फरवरी को सार्वजनिक की आपकी इस कार्रवाई ने मेरे ब्रांड और कारोबार को तबाह कर दिया और इससे अब बकाया वसूलने की आपकी क्षमता सीमित हो गई है।
Created On :   22 Feb 2018 11:18 PM IST