निर्भया मामला : फांसी से 3 दिन पहले पवन ने क्यूरेटिव याचिका दायर की

Nirbhaya case: Pawan filed curative petition 3 days before hanging
निर्भया मामला : फांसी से 3 दिन पहले पवन ने क्यूरेटिव याचिका दायर की
निर्भया मामला : फांसी से 3 दिन पहले पवन ने क्यूरेटिव याचिका दायर की
हाईलाइट
  • निर्भया मामला : फांसी से 3 दिन पहले पवन ने क्यूरेटिव याचिका दायर की

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले के चार दोषियों में एक पवन कुमार ने फांसी से तीन दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की और मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग की।

तीन अन्य दोषियों के साथ पवन कुमार के खिलाफ 3 मार्च के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है। पवन कुमार के वकील ए.पी.सिंह ने कहा कि अपराध के समय वह किशोर था और मौत की सजा उसे नहीं दी जानी चाहिए।

सिंह ने निचली अदालत द्वारा जारी डेथ वारंट के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की।

पवन कुमार एक मात्र दोषी है, जिसे अभी सभी कानूनी उपायों का इस्तेमाल करना है। इसमें एक क्यूरेटिव याचिका और राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर करना करना है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिंह ने कहा कि पूर्व के निर्णयों में कई गलतियां रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इन गलतियों को इस क्यूरेटिव याचिका के माध्यम से संशोधित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, हमारा मुख्य तर्क यह है कि अपराध के समय पवन एक संगीत कार्यक्रम में थे।

इससे पहले मुकेश व विनय ने राष्ट्रपति के दया याचिका को खारिज करने के फैसले को अलग-अलग चुनौती दी थी, जिसे शीर्ष कोर्ट खारिज कर चुका है। अक्षय को भी दया याचिका के खारिज करने को चुनौती देना बाकी है।

Created On :   28 Feb 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story