रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार, बोलीं- फैसला कौन करेगा कि कांग्रेस पांडव है?

Nirmala Sitharaman Hits Back At congress president Rahul Gandhi
रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार, बोलीं- फैसला कौन करेगा कि कांग्रेस पांडव है?
रक्षा मंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार, बोलीं- फैसला कौन करेगा कि कांग्रेस पांडव है?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी को कौरव बताने और खुद की पार्टी को पांडव बताने को लेकर सियासत गरमा गई है। राहुल के इस बयान के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा, कौन फैसला कर रहा है कि कांग्रेस पांडव हैं? उन्होंने कहा, जो पार्टी श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़ी करती है, वह अपने आप को पांडव कैसे बता सकती है। निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के इस बयान को एक खोखली लफ्फाजी बताया।

 

 



निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो पार्टी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रही है और हिंदू रीति-रिवाजों और हिंदुओं का मजाक उड़ाती रही है वो ऐसा कह रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने सिख दंगों को अंजाम दिया। यह पार्टी लाखों करोड़ रुपयों के भ्रष्टाचार में लिप्त थी। इस पार्टी ने आपातकाल लगाया। यह पार्टी मारे गए आतंकियों की लाशों पर रोती है। उन्होंने कहा, जो पार्टी श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़ी करती है, वह आज अपने आप को पांडव कह रही है।  राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि "मोदी" नाम भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। इस दौरान उन्होंने नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र किया ता जो देश छोड़कर भाग चुके है। इसके जवाब में निर्मला सीतारमन ने कहा कि ऐसे में तो राहुल गांधी देश के राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) के साथ अपना सरनेम शेयर करते हैं। लेकिन उनके नाम का राहुल पर कोई असर नहीं दिखता है। मैं राष्ट्रपिता का नाम ऐसे लेना नहीं चाहती थी लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया था। इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा,  बीजेपी अध्यक्ष को कोर्ट द्वारा बेगुनाह घोषित किया गया है। यह पूरी तरह इस व्यक्ति द्वारा फेक और झूठा प्रचार है जो खुद नेशनल हेराल्ड केस में क्रिमिनल कॉन्सपरेसी के आरोप में जमानत पर है। वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के भाषण को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने न्यायपालिका पर गैरजिम्मेदाराना तरीके से बात रखी।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना महाभारत के कौरवों से की थी। वहीं कांग्रेस को उन्होंने पांडव बताया था, जो सत्ता के लिए नहीं बल्कि सच के लिए लड़ती है। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हत्या के आरोपी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बना दिया। इसके अलवा उन्होंने बैंकिंग घोटाले, एग्जाम घोटाले, किसानों की आत्महत्या पर पीएम मोदी को घेरा था।

Created On :   18 March 2018 8:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story