कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS

nirmala Sitharaman is the new Ministry of Defense
कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS
कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला बन गईं हैं जो देश की रक्षामंत्री के तौर पर काम करेंगी। अगर महिला की बात करें तो इससे पहले केवल इंदरा गांधी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं। हालांकि इंदिरा ने पीएम रहते हुए रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद निर्मला सीतारमण का प्रमोशन करके उन्हें रक्षा मंत्रालय दिया गया है। निर्मला को यह जिम्मेदारी अरुण जेटली की जगह दी गई है। अभी तक जेटली के पास वित्त मंत्रालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था।निर्मला के पास इससे पहले वाणिज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।

यह भी पढ़ें : ये है मोदी का पूरा मंत्रीमंडल, जानिए किसको क्या मिला

क्यों बनाई गईं रक्षामंत्री ?
जब बीजेपी विपक्ष में थी तब निर्मला सीतारमण ने पार्टी के प्रवक्‍ता के रूप में बेहतरीन छाप छोड़ी थी। नतीजतन सत्‍ता में आने के बाद उनको वाणिज्‍य मंत्रालय में स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍य मंत्री बनाया गया। धीरे-धीरे अपने कामकाज में उनकी पकड़ बनती गई और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापारिक बातचीत और समझौतों में उनका सीधा दखल रहा। डोकलाम विवाद के दौरान वो हाल में ब्रिक्‍स मीटिंग में हिस्‍सा लेने के लिए चीन गईं थीं।

यह भी पढ़ें : 9 मंत्रियों के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

यह भी पढ़ें : ...तो इस 4 "P" फ़ॉर्मूला के आधार पर चुने गए मोदी कैबिनेट के 9 मंत्री


जानें- कौन हैं निर्मला सीतारमण

  • निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में नारायण सीतारमण के घर हुआ था।
  • उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से बीए किया और साल 1980 में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की।
  • बाद में उन्होंने प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स में सीनियर मैनेजर के तौर पर काम किया। 
  • इसके बाद उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में भी काम किया। 
  • इतना ही नहीं वो राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं।
  • उन्होंने साल 2006 में बीजेपी जॉइन की, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के मंत्रालय का हिस्सा बनीं।
  • निर्मला सीतारमण के पति डॉक्टर पराकाला प्रभाकर (Parakala Prabhakar) 2000 के शुरुआती दशक में बीजेपी की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रवक्ता थे।
  • निर्मला सीतारमण बीजेपी के प्रवक्ताओं के रूप में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। अक्सर टीवी चैनलों पर आने के बाद वो दिल्ली से ज्यादा गुजरात में मशहूर हो गईं।
  • 26 मई 2016 को निर्मला सीतारमण ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री के तौर पर (इंडिपेंडेंट चार्ज) शपथ ली। 
  • इसके अलावा वो वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स की राज्य मंत्री भी रहीं जो वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतर्गत आता है। 
  • इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के राज्यसभा उप-चुनावों में उतरीं और इसमें उन्हें विजय हासिल हुई।
  • निर्मला के पति पराकाला प्रभाकर से निर्मला की मुलाकात उस समय हुई थी जब वो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं।
  • निर्मला की सास आंध्र प्रदेश से कांग्रेस की विधायक थीं, जबकि उनके ससुर 1970 में आंध्र प्रदेश के मंत्री थे।
  • साल 1991 में निर्मला और उनके पति इंग्लैंड से भारत वापस आए और आंध्र प्रदेश के नरसापुरम चले गए, तब वह मां बनने वाली थीं। 
  • निर्मला पहली बार सुषमा स्वराज से तभी मिली थीं जब साल 2003 से 2005 तक वो नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) की सदस्य रही थीं।

 

Created On :   3 Sep 2017 9:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story