आतंकी संगठनों की रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर है सरकार की पैनी नजर
- आतंकी संगठनों की भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं सरकार और सेना।
- भारत-अमेरिका के बीच 2+2 डायलॉग अब सितंबर के पहले सप्ताह में।
- रूस से S-400 मिसाइल खरीदने का सौदा अंतिम दौर में चल रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट के साथ ही सेना और सरकार, आतंकी संगठनों में युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पर भी नजर रखे हुए है। यह बात रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कही। उन्होंने बताया कि कश्मीरी युवाओं को भड़काने और आतंक की राह पर भेजने वालों पर सरकार की पैनी नजर है। उन्होंने कहा, "हम आतंकी संगठनों की भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही कश्मीरी नौजवानों को इस रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित करने वालों पर भी हमारा ध्यान बराबर बना हुआ है। सेना पाकिस्तान से लगी बॉर्डर से भी आतंकी घुसपैठ पूरी तरह रोकने के लिए प्रयास कर रही है।" निर्मला सीतारमण ने यह बातें कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमले और एनकाउंटर से सम्बंधित सवाल के जवाब में कही।
We are keeping an eye on recruitment. We are also focusing on what is motivating them to join terrorism and who is behind motivating them. Also, we are able to eliminate terrorists on the borders itself: Defence Minister Nirmala Sitharaman on youth in Kashmir joining terrorism
— ANI (@ANI) July 13, 2018
इसके साथ ही सीतारमण ने कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की उस रिपोर्ट को भी खारिज किया, जिसमें कश्मीर में लोगों के दमन की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कहीं और बैठ कर बनाई गई है। जो भी इस रिपोर्ट में मुल्यांकन किया गया है, वह तथ्यों से परे है।
The report(on Kashmir) is prepared sitting somewhere else. Assessment made by the UNHRC is without basis. If only they see what is on the ground. Indian Army shows the maximum restraint: Defence Minister Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) July 13, 2018
इस दौरान सीतारमण ने रूस से S 400 मिसाइल सौदे से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है। जैसे ही यह सौदा होता है, उसके दो से चार साल में यह अमल में भी आ जाएगा। सीतारमण ने अमेरिका के साथ जुलाई में होने वाली 2+2 डायलॉग के टलने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह वार्ता अब सितंबर के पहले सप्ताह में होगी।
The talks have reached conclusive stage. Once done, it will take about two and a half to four years to implement: Defence Minister Nirmala Sitharaman on procurement of S-400 missiles from Russia (file pic) pic.twitter.com/Ue77cw2bQD
— ANI (@ANI) July 13, 2018
The 2+2 dialogue with US is to happen in the first week of September. The agenda will be to develop strengthen strategic defence cooperation and
— ANI (@ANI) July 13, 2018
to follow-on with what had transpired during the meeting with Secretary Defence Mattis: Defence Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/0qnnfBTpKk
Created On :   13 July 2018 6:20 PM IST