डोकलाम में हेलिपैड्स और चौकियों का निर्माण कर रहा है चीन : निर्मला सीतारमण

Nirmala Sitharaman says, China building helipads, other infra in Doklam area
डोकलाम में हेलिपैड्स और चौकियों का निर्माण कर रहा है चीन : निर्मला सीतारमण
डोकलाम में हेलिपैड्स और चौकियों का निर्माण कर रहा है चीन : निर्मला सीतारमण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोकलाम इलाके में चीन हेलिपैड्स और चौकियां बना रहा है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने ये बात कही है। उन्होंने कहा, "2017 में बने रहे गतिरोध के समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के जवानों ने खुद को विवादित स्थल में अपनी अपनी स्थितियों से दूर फिर से तैनात किया है। यहां दोनों पक्षों की संख्या कम हो गई है।" उन्होंने कहा, "सर्दियों में भी ये सैनिक बने रहें, इसके लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने संतरी चौकियां, खंदकों और हेलीपैड समेत कुछ बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है।"

 

Image result for india china border



वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति संवेदनशील
इससे पहले रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा था "वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति संवेदनशील है और गश्त, अतिक्रमण और गतिरोध संबंधी घटनाओं के चलते इसके बढ़ने की आशंका है।" उन्होंने आगे कहा "हालांकि विश्वास बहाली के कदम उठाए जा रहे हैं, फिर भी हम एलएसी की गरिमा को बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कार्रवाई करते रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा, "आज हम अनगिनत चुनौतियों के साथ एक जटिल पड़ोस का सामना कर रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन में लगातार सेना और असैन्य नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में स्थिति एक चुनौती बन हुई है।" उन्होंने कहा, "हमें अपनी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाले तत्वों को विफल करने, कम करने और नष्ट करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रखने की आवश्यकता है।"

 

Image result for india china border



रोड बनाने को लेकर हुआ था विवाद शुरू
बता दें कि पिछले साल जून में चीनी सैनिकों द्वारा भूटान के डोकलाम क्षेत्र में रोड बनाने को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हुआ था। भारतीय सैनिकों ने भारत, चीन और भूटान के इस ट्राइजंक्शन में पहुंचकर चीनी सेना को रोड बनाने से रोक दिया था। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापाई भी हुई थी। इस घटना के बाद करीब ढाई महीनों तक डोकलाम में भारतीय-चीनी सैनिक एक-दूसरे के सामने डंटे हुए थे। इस दौरान चीनी मीडिया ने कई बार भारत को युद्ध की धमकी भी दी थी। हालांकि अगस्त के अंत तक यह विवाद सुलझा लिया गया था।
 

Created On :   5 March 2018 9:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story