नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने योगी से मुलाकात की

NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar meets Yogi
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने योगी से मुलाकात की
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने योगी से मुलाकात की

लखनऊ, 15 नवम्बर (आईएएनएस)। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कुमार को बताया कि राज्य सरकार बौद्घ धर्म के केंद्र के रूप में विख्यात सारनाथ में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। बुंदेलखंड में घरों में पाइप पेयजल पहुंचाने के लिए भी काम शुरू हो गया है। राज्य सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए भी प्रयासरत है। सरकार की कोशिश है कि हर दो जिलों के बीच एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो। इस दौरान सीएम ने बताया कि सरकार और जनता के सहयोग से मनरेगा के तहत की 10 नदियों को फिर से जीवन दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जनपदों को कार्य योजना बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के कई महत्वाकांक्षी जनपदों ने नीति आयोग की मासिक रैंकिंग में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को बताया कि राज्य सरकार ने अभी 14 मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी कोशिशें जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष को बताया कि प्रदेश में 10 नदियों के पुनरुद्घार का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 1़180 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया है। योजना से वंचित 10़ 56 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्षा जल संचयन योजना को अनिवार्य कर दिया गया है, और इसके तहत प्रदेश में तालाब के साथ कुंओं का कायाकल्प और पुनरुद्घार किया जा रहा है।

-- आईएएनएस

Created On :   15 Nov 2019 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story