उद्धव ठाकरे पर बोले गडकरी- कुछ लोग सत्ता में रहकर भी विपक्ष की भूमिका निभाते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सत्ता पक्ष की कुर्सी पर बैठकर भी विपक्ष का रोल अदा करते हैं। उन्होने कहा कि शिवसेना को सत्ता में रहकर सत्ता का और विपक्ष में रहकर विपक्ष का रोल अदा करना चाहिए। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में गडकरी ने ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उद्धव ठाकरे को सरकार के खिलाफ लिखने की आदत पड़ चुकी है। आपको विलेन का रोल मिला है तो गाना गाने का काम नही करना चाहिए और हीरो का रोल मिलने पर फाइटिंग नहीं करनी चाहिए।"
गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना प्रमुख ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2019 का चुनाव एनडीए के साथ नही बल्कि अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि गठबंधन के लिए वे किसा के भी आगे कटोरा लेकर खड़ा नही रहेंगे। शिवसेना के इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जवाब में ट्विट कर कहा था कि सत्ता यह साध्य नही, साधन है विकास का। जो आए उसके साथ, जो ना आए उसके बिना। इसके बाद पहली बार भाजपा के दिग्गज नेता गडकरी ने ठाकरे के इस घोषणा पर चुटकी ली है।
चुनाव अलग लड़ने के मूड में शिवसेना
इससे पहले वरिष्ठ शिवसेना नेता और उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने गुरुवार को पिंपरी में कहा था कि पार्टी के सभी मंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए सिर्फ पार्टी के फैसले का इंतजार है और यह फैसला सही समय पर ही होगा। देसाई ने कहा था, "शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। लिहाजा पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी के फैसला लेने के बाद मंत्री इस्तीफा देने के लिए एक दिन तो क्या एक घंटा भी नहीं रुकेंगे।" देसाई ने कहा था, "महाराष्ट्र में सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। सरकार ने कोशिशें तो की, लेकिन शिवसेना पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। कई प्रश्न अब भी अनसुलझे हैं। किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया, लेकिन तमाम शर्तें इसमें रोड़ा बन गई।"
Created On :   2 Feb 2018 11:14 PM IST