नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

Nitish Kumar met Home Minister Amit Shah on Friday late evening
नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
हाईलाइट
  • नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में क्या बात हुई, फिलहाल साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव व गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।

ध्यान रहे कि इसके पहले बीते 16 जनवरी को अमित शाह ने अपने बिहार दौरे में कहा था कि राज्य में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। एनडीए के घटक दलों बीजेपी व जेडीयू के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान भी नीतीश के नेतृत्व में चुनाव में जाने की बात कह चुके हैं।

साफ है कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के निर्विवाद चेहरा हैं। गठबंधन के घटक दलों में तालमेल बना रहे, इसके लिए सभी प्रमुख नेता प्रयास कर रहे हैं। नीतीश कुमार व अमित शाह की मुलाकात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार भाजपा अध्य्क्ष जे पी नड्डा के बेटे के शादी समारोह में भाग लेने शुक्रवार शाम ही दिल्ली आये थे।

-- आईएएनएस

Created On :   7 March 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story