ब्यूरोक्रेट्स को बड़ी राहत, प्रमोशन से ठीक पहले दर्ज शिकायतों पर नहीं होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने ब्यूरोक्रेट्स को राहत देते हुए कहा है कि अगर प्रमोशन से ठीक पहले उनके खिलाफ कोई शिकायत आती है, तो उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। CVC के चीफ विजलेंस कमिश्नर केवी चौधरी ने इस बात का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि किसी भी तरह के मिसकंडक्ट को भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी पहले से ही कोई गलती कर रखी है, तो उसे राहत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही ब्यूरोक्रेट्स के प्रमोशन को मंजूरी देने के समय को भी 3 महीने से घटाकर 3 से 5 सप्ताह कर दिया गया है।
सीनियर लेवल पोस्ट या प्रमोशन मामले में ही मिलेगी राहत
CVC के इस ऐलान से पेंडिंग प्रमोशन की मार झेल रहे ब्यूरोक्रेट्स को काफी राहत मिलेगी। चौधरी ने कहा है कि प्रमोशन के छः महीने के भीतर पाई गई शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। दरअसल कुछ ब्यूरोक्रेट्स ने CVC से इस बात की शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि ब्यूरोक्रेट्स का प्रमोशन रुकवाने के लिये ठीक प्रमोशन से पहले ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे जाते हैं और अक्सर ऐसा सीनियर लेवल पोस्ट या प्रमोशन के मामले में होता है।
Created On :   19 Sept 2017 8:43 PM IST