सिक्किम में ना बुलडोजर चले, ना हाथापाई हुई : इंडियन आर्मी

No bulldozers used by China for destroying Bankars, no physical scuffle had occurred : Indian army
सिक्किम में ना बुलडोजर चले, ना हाथापाई हुई : इंडियन आर्मी
सिक्किम में ना बुलडोजर चले, ना हाथापाई हुई : इंडियन आर्मी

डिजिटल डेस्क, गंगटोक। सिक्किम के विवादित क्षेत्र में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान जारी कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिनमें सीमा पर विवाद गहराने की बातें की जा रही थीं।

इंडियन आर्मी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चीनी सेना ने उसके बंकरों को नष्ट करने के लिए किसी बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया। सेना ने साथ ही भारतीय सैनिकों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों के बीच हाथापाई की घटनाओं से भी इनकार किया है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध 1962 के बाद से सबसे लंबा गतिरोध नहीं है। इंडियन आर्मी द्वारा यह बयान जारी करने के बाद सिक्किम सेक्टर में तनाव कम होने की उम्मीदें हैं।

तारीख थी 6 जून, बताया 16 जून

सैन्य प्रवक्ता ने इस दौरान यह भी कहा कि छह जून को इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने साथ ही विदेश मंत्रालय के उस बयान की तरफ संकेत किया, जिसमें घटना की तारीख 16 जून बताई गई थी। उन्होंने साफ किया कि विभिन्न तंत्र भारत-चीन संबंध और साथ ही दोनों सेनाओं के बीच संबंधों को काफी अच्छे तरीके से संभाल रहे हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारतीय सेना ने इस कारण से ना तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया और ना ही कोई अनौपचारिक जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश मीडिया की चर्चाओं से दूर रहकर इस तरह के संवेदनशील मुद्दों से अच्छे तरीके से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में चूंकि कुछ घटनाएं भूटान से जुड़ी हैं, इसलिए विदेश मंत्रालय पहले ही मुद्दे पर महत्वपूर्ण जानकारी दे चुका है।

Created On :   3 July 2017 10:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story