NGT ने अमरनाथ यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार-जयकारों पर लगाई रोक

No Chanting Of Mantras Or Jaykaras In Amarnath yatra Says Ngt
NGT ने अमरनाथ यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार-जयकारों पर लगाई रोक
NGT ने अमरनाथ यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार-जयकारों पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनजीटी ने अमरनाथ यात्रा पर जयकारे लगाने और मंत्रों के उच्चारण पर रोक लगाने का आदेश दिया है। नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल का तर्क है कि इससे अमरनाथ यात्रियों के जयकारा लगाने, मंत्रोंच्चार करने या फिर घंटिया-मंजीरे बजाने से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। एनजीटी ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आदेश दिया है कि वह जयकारे और मंत्रों के उच्चारण पर रोक लगाए। इसके साथ ही उसने आखिरी चेक प्वाइंट के बाद यात्रियों को घंटियां और मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि इसके पहले नवंबर में ट्रिब्यूनल ने श्राइन बोर्ड को यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, गुफा के आसपास की साफ-सफाई और गुफा तक जाने वाले मार्ग पर फटकार लगाई थी। एनजीटी ने गुफा के पास के पूरे इलाके को साइलेंस जोन घोषित करने का सुझाव दिया था। एनजीटी ने कहा था कि इससे बर्फीली वादियों में आने वाले एवलांच से भी बचा जा सकता है। इस बीच इस पूरे मामले को बीजेपी ने ऐंटी-हिंदू अजेंडा करार दिया है। भाजप एक दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा का कहना है, "जिस तरह से एनजीटी के बयान हिंदुओं के खिलाफ आते हैं, हम उसके विरोध में हैं। अब अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा गया है कि आप वहां जयकारे नहीं लगा सकते हैं, आप वहां मंत्रोच्चार नहीं कर सकते हैं।"

सोशल मीडिया पर भी नाराजगी
इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भी इसका विरोध शुरु हो गया है। लोगों ने एनजीटी के आदेश को राष्ट्रीय विरोधी करार दिया है।
 

 

Created On :   13 Dec 2017 1:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story