एक जुलाई से विदेश जा रहे भारतीयों को ’डिपार्चर कार्ड’ से राहत

No departure cards for Indians flying abroad
एक जुलाई से विदेश जा रहे भारतीयों को ’डिपार्चर कार्ड’ से राहत
एक जुलाई से विदेश जा रहे भारतीयों को ’डिपार्चर कार्ड’ से राहत

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. एक जुलाई से विदेश जाने वाले भारतीयों को देश के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर 'डिपार्चर कार्ड'  नहीं भरना होगा. गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बयान जारी कर कहा है कि
डिपार्चर कार्ड्स को खत्म किया जा रहा है, क्योंकि इससे यात्रियों को दिक्कत होती है.

बता दें कि अभी भारतीयों को विदेश जाते वक्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर नाम , जन्म तिथि, पासपोर्ट नंबर, भारत का पता,  फ्लाइट नंबर सहित यात्रा की तारीख जैसी जानकारी 'डिपार्चर कार्ड' में भरनी होती है. 

इसलिए किया खत्म
डिर्पाचर कार्ड में भरी जाने वाली जानकारी पहले से ही यात्री विभिन्न तंत्रों के माध्यम से भर चुका होता है. ऐसे में इसे वहां से लिया जा सकता है. मंत्रालय की इस कवायद से इमीग्रेशन से रिलेटेड औपचारिकताएं जल्द पूरी हो सकेंगी. इससे एयरपोर्ट अथॉरिटीज और सिक्युरिटी एजेंसी को भी बाकी कामकाज के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा. इससे पैसेंजर्स का फायदा होने की पूरी उम्मीद है.

ताकि कम हो समस्या
सरकार घरेलू यात्रियों को हो रही मुसीबतों को देखते हुए विभिन्न कदम उठा रही है. इसके तहत कस्टम डिपार्टमेंट ने पिछले साल ही भारतीय यात्रियों के लिए जरूरी एक डिक्लरेशन फाॅर्म पर राहत दी थी. इसके अनुसार यात्री यदि ऐसा सामान लाए हैं जिस पर ड्यूटी नहीं है तो वो डिक्लरेशन फॉर्म ना भरें. लेकिन गैरकानूनी या ड्यूटी वाला सामान लेकर यात्रा कर रहे लोगों को यह भरना होगा. पहले डिक्लरेशन फॉर्म भरना सबके लिए जरूरी था. बता दें कि
बैग टैगिंग भी बंद हो चुकी है. बॉडी स्कैनिंग सिस्टम भी जल्द बंद होने की संभावना है.

Created On :   19 Jun 2017 10:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story